
दीपावली की शुभकामना
दीपावली की शुभकामना, दिवाली शुभकामनाएँ
कुमकुम भरे कदमों से आयें
लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख संपत्ति आपको मिले अपार
दीपावली की शुभकामना करें स्वीकार
दिवाली एक खुशियों का त्यौहार है,
उजाले से मिट गया अन्धकार है,
हर दिल में प्यार की रौशनी है,
उमंग और उम्मीदों की बौछार है ।
दिवाली की शुभकामनाएँ ।
इस दिवाली में यही
कामना है कि
सफलता आपके कदम चूमे
और खुशी आपके आसपास हो।
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
!!शुभ दीपावली!!
राम जी आपके संसार में
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से
आपका घर आंगन रौशन हो
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपों को जलाओ,
अपने घरों और दिलो में,
आशा की किरण जलाओ
खुशहाली और समृद्ध से भरा हो आपका जीवन
आपको दिवाली की ढेरों शुभकामनायें!
माता-पिता साथ हैं तो रोज धनतेरस..।
संगिनी साथ है तो रोज रूपचौदस..।
बच्चे साथ हैं तो रोज दिवाली..।
परिवार साथ में है तो रोज अन्नकूट..।
भाई-बहन में प्यार हो तो रोज भाई दूज..।
दिवाली की शुभकामनाएँ ।
मिठास रिश्तों की बढाएँ
तो कोई बात बने
मिठाइयाँ तो हर साल मीठी बनती हैं ।
दीपावली की शुभकामनाएँ ।
दीपावली की शुभकामना (Deepawali ki shubhkamna) पर और SMS देखिए –