Teachers Day WishesSMS 4 U

शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं

0
(0)

Happy Teachers’ day, Teachers day quotes Hindi, World Teachers’ Day – शिक्षक दिवस स्टेटस, शुभकामनाएं, सुविचार, हैप्पी टीचर्स डे, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 

शिक्षक दिवस स्टेटस, सुविचार

शिक्षक, सिर्फ विद्यालय में नहीं होते
बल्कि हर वो इंसान शिक्षक है,
जिससे हमें कुछ सीखने को मिलता है ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

Shikshak Diwas Wishes

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु हैं
जिससे भी कुछ सीखा है हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु है ।
हैप्पी टीचर्स डे !

happy teachers day

जीवन के लिए मैं माता-पिता का ऋणी हूँ,
पर जीवन को बेहतर बनाने के लिए
मैं शिक्षकों का ऋणी हूँ ।
Happy Teachers’ Day

टीचर का मतलब होता है –
T-टेलेंट
E-एजुकेशन
A-एटीट्यूट
C-कैरेक्टर
H-हॉर्मनी
E-एफिशिएंट
R-रिलेशन
Happy Teachers day

शिक्षक का अभिप्राय –
शि – शिखर तक ले जाने वाला
क्ष – क्षमा की भावना रखने वाला
क – कमजोरी दूर करने वाला
अर्थात जो विद्यार्थी की हर गलती को
क्षमा करने की भावना रखता है और
उसकी हर कमजोरी दूर कर उसको
शिखर (सफलता) तक ले जाता है।
वही सच्चा शिक्षक कहलाता है ।
हैप्पी टीचर्स डे !

ए जिंदगी, तुझे भी हैप्पी टीचर्स डे
तूने मुझे बहुत कुछ सिखाया है
और आज भी सिखा रही है ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

​शिक्षक और सड़क
​दोनों एक जैसे होते हैं​
​खुद जहाँ है वहीं पर रहते हैं​
​मगर दूसरों को उनकी​
मंजिल तक पहुँचा ही देते हैं ।

एक अच्छा शिक्षक मोमबत्ती की तरह होता है
जो खुद को जलाकर, दूसरों को प्रकाश देता है ।

happy teachers day

शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में
तथ्यों को जबरन ठूँसे, बल्कि
वास्तविक शिक्षक तो वह है जो
उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे।
– सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन

जीवन में मिली असफलता भी
व्यक्ति का परम गुरु है
उससे सीखकर भी व्यक्ति
चरम को प्राप्त कर सकता है ।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

शिक्षक दिवस के लिए चंद कविताएँ

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण ।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ ।

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते,
शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढ़ाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक व गुरु कहलाते हैं ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जो बनाएँ हमें अच्छा और सच्चा इंसान
दें सही गलत की पहचान
उन शिक्षकों को कोटि-कोटि प्रणाम ।
शिक्षक दिवस की बधाई !

आदर्शो की मिसाल बनकर
बाल जीवन सँवारता शिक्षक,
सदाबहार फूल-सा खिलकर
महकता और महकाता शिक्षक,
नित नए प्रेरक आयाम लेकर
हर पल भव्य बनाता जीवन ।

अपने सम्मानीय शिक्षक को भेजने हेतु कुछ शुभकामना संदेश –

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु है माना,
सीखा है सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे है जाना ।
Happy Teachers’ day

साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढ़ाते हैं ।
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक व गुरु कहलाते हैं ।
Happy Teachers’ Day

आपने बनाया है मुझे इस योग्य, कि
प्राप्त करूँ मैं अपना लक्ष्य।
आपके ज्ञान के प्रकाश के बिना,
अधूरा था मेरा जीवन ।
Happy Teachers’ Day

सही क्या है, गलत क्या है
ये सबक पढ़ाते हैं आप
झूठ क्या है और सच क्या
ये बात समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते हैं आप ।
Happy Teachers’ Day

दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया अपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए।
शिक्षक दिवस की बधाई

गुरु ज्ञान दीप की ज्योति से
मन आलोकित कर देता है,
विद्या का धन देकर
जीवन सुख से भर देता है,
प्रणाम उस गुरु को जो
ज्ञान की खुशबू से जीवन भर देता है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

  • Teachers can change lives with just the right mix of chalk and challenges.
  • They are Google in flesh and blood you call them teachers.
  • Though you wrote in black and white, you bought colour in my life.
  • No Google or technology can replace a teacher ever.
  • If there were no teachers, all other professions would not exist.

Happy Teachers day पर और संदेश पढ़ें –

वक्त भी सिखाता है और गुरु भी सिखाता है

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.