
परिवार से बड़ा कोई धन नहीं
परिवार पर अनमोल वचन, परिवार के सुविचार, शायरी, Family quotes SMS msg in Hindi with images, quotes on family values, messages
परिवार पर अनमोल वचन – घर का मुखिया बनना आसान नहीं
घर का मुखिया बनना आसान नहीं है
उसकी हालत टीन के शेड की तरह होती है
जो धूप, बारिश, तूफान, ओलावृष्टि
सब झेलता है, परन्तु
उसके नीचे रहने वाले अकसर कहते हैं कि,
यह आवाज बहुत करता है
और गर्म भी जल्दी होता है ।

कागजों को एक साथ जोड़े रखने वाली
पिन ही कागजों को चुभती है,
उसी प्रकार परिवार को भी वही व्यक्ति चुभता है,
जो परिवार को जोड़ कर रखता हो ।
जिस कॉपी पर सब विषयों को संभालने की जिम्मेदारी होती है
वो अक्सर रफ कॉपी बन जाती है,
परिवार में जिम्मेदार इंसान का भी यही हाल होता है ।
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है
तोड़ने वाले को नहीं ।

परिवार हो या संगठन,
सभी में सफलता का कारण है
एक दूसरे के विचारों को धैर्य से
सुनना, समझना और सम्मान देना ।
जो दिन परिवार के साथ बीते
वो ज़िन्दगी हैं और जो दिन
परिवार के बिना बीते वो उम्र है।
Very very good suvichar
धन्यवाद