
कोई याद नही रखता
याद पर स्टेटस, याद पर अनमोल वचन, याद पर शायरी, याद पर मैसेज, सुविचार
तुम कब सही थे,
इसे कोई याद नही रखता,
और तुम कब गलत थे
इसे कोई नही भूलता ।
याद करना और याद आना
दोनों अलग-अलग बातें हैं।
याद हम उन्हें करते है जो हमारे अपने हैं और
याद हम उन्हें आते हैं जो हमें अपना समझते हैं ।
कभी-कभी कुछ यादें आपको
दुखी कर देंगी
लेकिन याद रखें
यादें सबक की तरह हमेशा साथ रहती हैं ।
दिल में मोहब्बत का होना जरुरी है
वरना याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं ।
किसी को याद करने की, वजह नहीं होती हर बार.!
जो सुकून देते हैं वो, जहन में जिया करते हैं ।
धुआँ लकड़ी का हो या किसी की यादों का,
अंत में जलना इन आँखों को ही पड़ता है ।
वादों और यादों के बीच सबसे अच्छा अंतर
वादों को हम तोड़ते हैं, यादों को याद करके हम टूटते हैं।

अजीब दस्तूर है लोगों का
अच्छी यादों को फोटोकॉपी
और CD/DVD में संभाल कर रखते हैं
और
ख़राब यादों को दिल में रखते हैं ।
याद पर मैसेज, सुविचार

यादें, चीटियों के समान होती हैं
आप नहीं जानते कि
बिल में कितनी चीटियाँ हैं पर
जब एक बाहर आती है तो
सभी एक के बाद एक बाहर आ जाती हैं ।
मिलते रहिए, हाल-चाल पूछते रहिए,
न जाने कब कोई एक याद बन कर रह जाए।
एक दिन हम एक दूसरे को ये सोचकर खो देंगे कि
जब वो याद नहीं करता तो मैं उसे क्यों याद करूँ।
कुछ अच्छा होने पर जो इंसान
सबसे पहले याद आता है वो ज़िन्दगी का
सबसे कीमती इंसान होता है ।
इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों न हो,
जब वो अकेला होता है तो वो सिर्फ
उस इंसान को याद करता है
जिसे वो दिल से प्यार करता है।
याद पर शायरी – Missing You Shayari in Hindi
मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊँ पर लहजे याद रखता हूँ।
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ,
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियां सुनाओ।
ढलते दिसंबर के साथ हमारी,
सारी गलतियां माफ करना यारो,
क्या पता अगले दिसंबर हम रहे या न रहे,
पर हमें याद जरूर रखना ।
आज रोटी के पीछे भागता हूँ, तो याद आता है मुझे
रोटी खिलाने के लिए माँ मेरे पीछे भागती थी।
खूबियाँ इतनी तो नहीं हममें कि
तुम्हे कभी याद आएंगे पर
इतना तो भरोसा है हमें खुद पर
आप हमें कभी भूल नही पाएँगे ।
बस खामियां याद रख लो मेरी,
खासियत से तो वैसे भी लोग अनजान ही रह जाते हैं।
याद पर स्टेटस और देखिए –
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो