
तिनका हूँ तो क्या हुआ
छोटी छोटी अनमोल बातें शायरी स्टेटस
तिनका हूँ तो क्या हुआ
वजूद है मेरा
उड़ उड़ कर
हवा का रुख तो बताता हूँ ।
छोटा हूँ तो क्या हुआ, जैसे आँसू एक।
सागर जैसा स्वाद है, तू चखकर तो देख ।
आदमी बड़ा हो या छोटा
कोई फर्क नहीं पड़ता !
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए ।
हमारा व्यवहार गणित के शून्य की तरह होना चाहिए
जो स्वयं कोई कीमत नहीं रखता लेकिन
दूसरों के साथ जुड़ने पर, उसकी कीमत बढ़ा देता है ।
एक पेड़ से लाखो माचिस की
तीलियाँ बनाई जा सकती हैं।
पर एक माचिस की तीली से
लाखों पेड़ भी जल सकते हैं ।
एक छोटी सी चींटी आपके पैर को काट सकती है पर
आप उसके पैर को नहीं काट सकते,
इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझें ।
तलवार हाथ में आ जाए तो सुई को नहीं फेंकना ।
बड़े लोग तुम्हें मिल जायें तो छोटे को भूलना नहीं ।
पता नहीं बड़ा कब आये और कब दूर हो जाए, लेकिन
जो छोटा है, वह एक बार किसी का हो जाए तो फिर दूर नहीं जाता है ।
ये जो छोटे होते हैं ना दुकानों होटलों और वर्कशॉप पर
दरअसल ये अपने घर के बड़े होते हैं ।
जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने में है,
वो किसी बड़े की परछाई बनने मे नहीं है।
जीवनोपयोगी छोटी मगर मोटी बातें
जिंदगी छोटी नहीं होती है
बस हम इसे देरी से जीना शुरु करते हैं ।
अपने हर एक लफ्ज़ का
खुद आइना हो जाऊँगा,
किसी को छोटा कहकर
मैं कैसे बड़ा हो जाऊँगा?
कुछ हासिल करना है तो
अपनी काबिलियत बढ़ाओ
शेर अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
जंगल में कभी चुनाव नहीं होते ।
जो अपने क़दमों की काबिलियत पर
विश्वास रखते हैं
वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं ।
छोटी छोटी अनमोल बातें और पढ़ें –
10 बातें जो विद्यार्थियों को नहीं सिखाई जाती