दीवालीअध्यात्मव्रत और त्यौहार

धनतेरस शुभकामना

0
(0)

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं : भगवान धनवंतरी के प्रकट होने के उपलक्ष्य में ही धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है।  कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन ही धनवंतरी का जन्म हुआ था इसलिए इस तिथि को धनतेरस के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा और भी कारण हैं जिसकी वजह से धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है।

भगवान धनवंतरी चूंकि कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए ही इस अवसर पर बर्तन खरीदने की परम्परा है। कहीं कहीं लोकमान्यता के अनुसार यह भी कहा जाता है कि धनतेरस के दिन नया सामान खरीदने से धन 13 गुना बढ़ जाता है। धनवंतरी देवताओं के चिकित्सक हैं और चिकित्सा के देवता माने जाते हैं इसलिए चिकित्सकों के लिए धनतेरस का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।

धनतेरस के दिन दीप जलाकर भगवान धन्वन्तरि की पूजा करें। भगवान धन्वन्तरी से स्वास्थ्य और सेहतमंद बनाये रखने हेतु प्रार्थना करें। चांदी का कोई बर्तन या लक्ष्मी गणेश अंकित चांदी का सिक्का खरीदें। नया बर्तन खरीदे जिसमें दीपावली की रात भगवान श्री गणेश व देवी लक्ष्मी के लिए भोग चढ़ाएं।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं - happy dhanteras

धन के देवता कुबेर और आयुर्वेद के देवता धन्वन्तरि से
कामना है कि आपके जीवन में सुख समृद्धि और स्वास्थ्य प्रदान करें !
धन के देवता कुबेर और आयुर्वेद के देवता धन्वन्तरि से
कामना है कि आपके जीवन में सुख समृद्धि और स्वास्थ्य प्रदान करें !

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

धनतेरस की है सबको बधाई,
सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई।
प्रेम मोहब्बत से रहना सब,
क्योंकि धन के रूप में बरसता है रब
धनतेरस की हार्दिक बधाई।

धनतेरस का प्यारा त्यौहार,
जीवन में आपके लायें खुशियाँ अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी मनोकामनाएँ हो आपकी स्वीकार ।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

happy dhanteras in hindi

धन की ज्योत का प्रकाश, पुलकित धरती, जगमग आकाश;
आज ये प्रार्थना है,
आप के लिए ख़ास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस ।
धनतेरस की शुभकामना ।।

आप सबको धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
रोशनी और खुशी के इस पावन पर्व पर
ईश्वर आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करे
और घर में सुख सम्पन्नता बरसाए शुभ धनतेरस !

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

खुशियों की सौगात हो, मां लक्ष्मी का आगाज हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्यौहार हो ।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।।

हो जाये आपका व्यापार दोगुना
धन हो घर में चौगुना
ऐसी हो धनपति कुबेर की कृपा
खुशियाँ हो जाये आठ गुना
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.