दिल जलाने वाली शायरी हिंदी में
जीना है तो हँस कर जीना सीख लो यारो
मिलती नहीं रौशनी अपना दिल जलाने से
दिल सागर सा रखिये साहब,
नदियाँ खुद ही मिलने आ जाएँगी ।
मिजाज यूँ ही नहीं चिड़चिड़ा कीजिये
कोई बात छोटी करे तो दिल बड़ा कीजिये।
दिल पर मत लिया करो लोगों की बातों को जनाब,
वो उतना ही समझ पाते हैं जितनी उनकी औकात होती है ।
खेल जो भी खेलो, दिमाग से खेलना, जीत जाओगे
दिल को बीच मे लाए तो हार जाओगे।
ज़माने की नज़र में थोड़ा अकड़ कर
चलना सीख लो ऐ दोस्त
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो
लोग जलाते ही रहेंगे।
मौन रहकर जो कहा जा सकता है
वो शब्दों से नहीं और
जो दिल से दिया जा सकता है
वो हाथों से नहीं ।
कभी सोचा है आपने दिल अगर बेनकाब होते
तो न जाने कितने फसाद होते ।
मोहब्बत दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ है
जिसे न देखा जा सकता है, न ही छुआ जा सकता है !
बल्कि इसे सिर्फ दिल में महसूस किया जा सकता है !
हसरत थी कि कभी, वो भी हमें मनाए,
पर ये कमबख्त दिल कभी उससे रूठा ही नहीं ।
बहुत सोचना पड़ता है, मुँह खोलने से पहले,
क्योंकि दुनिया दिल से नहीं,
दिमाग से रिश्ते निभाती है ।
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं
वरना मुलाकात तो रोज हजारों से होती है ।
बहुत नज़दीक से देखने पर
ज़िन्दगी को जाना मैंने !
दिल से बड़ा दुश्मन
पूरे ज़माने में कोई नहीं ।
दिल जलाने वाली शायरी हिंदी में और पढ़ें –