कोशिश पर अनमोल शायरी, स्टेटस
कोशिश तो रोज करते हैं कि
वक़्त से समझौता कर लें.
कम्बख़्त दिल के कोने में छुपी
उम्मीद मानती ही नहीं।
मुझे हर किसी के सामने
खुद को अच्छा साबित करने का
शौक नहीं जो मुझे समझते हैं,
मैं उनके लिए अनमोल हूँ।
नहीं जीना मुझे अब
उस नकली अपनों के मेले में
खुश रहने की कोशिश
कर लूंगा खुद ही अकेले में।
निगाहों में मंज़िल थी
गिरे और गिर कर संभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिश की
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे ।
सिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मेरा मक़सद नहीं
मेरी कोशिश है कि, ये सूरत बदलनी चाहिए ।
कोशिश पर अनमोल विचार और पढ़ें –
इंतजार करने वालों को केवल उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नहीं
करते तब तक हमें वो काम नामुमकिन ही लगता है ।
राहों में कदम बढ़ाते चलो,
ख्वाबों के चिराग जलाते चलो,
मिलेेंगे तुम्हें भी तुम्हारी मंजिल एक दिन,
ये आश दिल में जगा के चलो ।
यदि एक बड़ा कदम उठाने की आवश्यकता है तो डरे नहीं,
आप गहरी खाई को दो छोटी छलांग लगाकर पार नहीं कर सकते।
भगवान यह अपेक्षा नही करते कि हम सफल हों,
वे तो केवल इतना ही चाहते है कि हम प्रयास करें।
मेरी तकदीर को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे,
मेरी किस्मत नहीं मोहताज मेरे हाथों की लकीरों की।
हमें सुख नहीं मिल सकता यदि विश्वास किन्ही
चीजो में करे और अमल किन्ही और चीजो पर ।
कोशिश पर शायरी और पढ़ें –