
अनमोल वचन
परिवार से बड़ा कोई धन नहीं
परिवार पर अनमोल वचन सुविचार – औरत के बिना कोई घर
घर नहीं होता
प्यार – परवाह – शरारत
और थोड़ा सा समय,
यही वो दौलत है
जो अक्सर हम
हमारे अपनों से चाहते हैं ।
स्त्री की तारीफ कीजिये
उसमें कोई शक नहीं है
क्योंकि
वह खुद का घर छोड़ कर आती है
पर पुरुष भी कम
तारीफ-ए-काबिल नहीं है
जो अंजान स्त्री को
खुद का पूरा घर सौंप देता है ।
जो लोग कहते हैं कि
औरत का कोई घर नहीं होता
माफ करना
औरत के बिना कोई घर
घर नहीं होता ।
औरत को कमअक्ल का
ताना देने वाले लोग
उसकी ज़रा सी अदा पर
अपनी अक्ल खो देते हैं ।
Very very good suvichar
धन्यवाद