सुविचार

बड़ा आदमी वो है

5
(2)

21 Greatness Quotes messages in Hindi – हिन्दी में कर्म के बारे में कई कहावतें कही गई हैं, जैसे जो बोयेगा वही पायेगा या जो बोयेगा वही काटेगा, जैसी करनी वैसी भरनी, तेरा किया आगे आएगा, सुख दुख है क्या, फल कर्मों का आदि ।  जीवन में कर्म को श्रेष्ठ स्थान दिया गया है । आइये, श्रेष्ठता के संबंध में कुछ विचारों पर नजर डालते हैं-

बड़ा आदमी
वो कहलाता है
जिस से मिलने के बाद कोई
खुद को छोटा न महसूस करे ।

21 greatness quotes in Hindi
21 greatness quotes in Hindi

बड़ा आदमी बनना;
अच्छी बात है;
लेकिन;
अच्छा आदमी बनना;
बहुत बड़ी बात है ।

उम्र में, ओहदे में
कौन कितना बड़ा है
फर्क नहीं पड़ता,
लहज़े में कौन कितना झुकता है ?
फर्क ये पड़ता है।

जिसका वजूद बड़ा होता है, वह
बिना पद के भी मजबूती से खड़ा होता है।

श्रेष्ठता का आधार कोई ऊँचे आसन पर बैठना नही होता,
श्रेष्ठता का आधार हमारी ऊँची सोच पर निर्भर करता है।

बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फासला रखना
जहां दरिया समंदर से मिला, दरिया नहीं रहता ।

बूँद-बूँद है कर रही, सागर का गुणगान
औरों के जो दुख हरे, जग में वही महान ।

इंसान वही श्रेष्ठ

इंसान वही श्रेष्ठ है
जो बुरी स्थिति में फिसले नहीं एवं
अच्छी स्थिति में उछले नहीं ।

श्रेष्ठ वही, जिसमें
दृढ़ता हो पर जिद नहीं ।
वाणी हो पर कटु नहीं ।
दया हो पर कमजोरी नहीं ।
ज्ञान हो पर अहंकार नहीं ।

आदमी वो नहीं
जो चेहरे से दिखता है,
आदमी वो है
जो सोच से दिखता है ।

तालाब सदा कुएँ से
सैंकड़ों गुना बड़ा होता है
फिर भी लोग कुएँ का ही पानी पीते हैं;
क्योंकि;
कुएँ में गहराई और शुद्धता होती है ।
मनुष्य का बड़ा होना अच्छी बात है;
लेकिन उसके व्यक्तित्व में गहराई और;
विचारों में शुद्धता भी होनी चाहिए;
तभी वह महान बनता है ।

नाम एक दिन में नहीं बनता,
पर यदि ठान लिया जाए,
तो एक दिन जरूर बनता है ।

जो मजा अपनी पहचान बनाने में है
वो किसी की परछाई बनने में नहीं है ।

मत बन बड़ा आदमी
छोटेपन का मजा अनूठा होता है,
समंदर में मिलने से पहले तक ही,
हर नदी का पानी मीठा होता है।

जिंदगी का तजुर्बा तो नहीं पर
इतना मालूम है
छोटा आदमी बडे़ मौके पर काम आ जाता है।
और
बड़ा आदमी छोटी सी बात पर औकात दिखा जाता है ।

बड़प्पन पर विचार

अगर हो आसमां पर तो जमीं वालों से जलना क्या,
अगर हो चाँद सूरज तो चमक जुगनू की खलना क्या,
बड़े हो तो बड़प्पन का ज़रा लहजा भी तो रखो
ज़रा सी बात पर अक्सर यूँ बच्चों सा उछलना क्या ।

जीवन में सुख साधन से संपन्न व्यक्ति भाग्यशाली कहलाते हैं,
लेकिन परम सौभाग्यशाली वो होते हैं,
जिनके पास भोजन के साथ भूख भी हो
बिस्तर के साथ नींद भी हो
धन के साथ धर्म भी हो और
विशिष्टता के साथ शिष्टता भी हो।

अच्‍छे इंसान की सबसे पहली और सबसे आखिरी
निशानी ये है कि,
वो उन लोगों की भी इज्‍जत करता है,
जिनसे उसे किसी किस्‍म के फायदे की उम्‍मीद नहीं होती ।

आदमी, साधनों से नहीं
साधना से महान बनता है,
आदमी भवनों से नहीं
भावना से महान बनता है,
आदमी उच्चारण से नहीं
उच्च आचरण से महान बनता है।

इंसान की पहचान

तालाब सदा कुएँ से बड़ा होता है
और तालाब में अनेकों कुएँ समा सकते हैं
लेकिन फिर भी लोग कुएँ का ही पानी पीते हैं,
क्योंकि कुएँ में गहराई होती है।
मनुष्य का बड़ा होना अच्छी बात है लेकिन
उसके व्यक्तित्व में
गहराई भी होनी चाहिए
तभी वह महान बनता है ।

इंसान की पहचान,
दो बातों से होती है ।
एक;
उसका किया हुआ सब्र;
जब उसके पास कुछ न हो,
और दूसरा;
उसका रवैया,
जब उसके पास सब कुछ हो ।

अगर इंसान की पहचान करनी हो तो
सूरत से नहीं सीरत से करो
क्योंकि सोना अक्सर
लोहे के ताले में ही रखा होता है ।

बातों से सीखा है हमने
आदमी को पहचानने का फन
जो लोग हल्के होते हैं
हर वक़्त बातें भारी भारी करते हैं ।

‘व्यक्ति’ क्या है ये महत्वपूर्ण नहीं,
बल्कि ‘व्यक्ति में क्या है’ ये महत्वपूर्ण है ।

जिसका वजूद बड़ा होता है।
वह बिना पद के भी मजबूती से खड़ा होता है।

इंसान की पहचान भले ही चेहरे से होती होगी
लेकिन उसकी संपूर्ण पहचान तो
उसकी वाणी, विचार और कार्यों से होती है ।

‘कर्मों’ से ही पहचान होती है इन्सानों की;
महँगे ‘कपड़े’ तो,’पुतले’ भी पहनते हैं दुकानों में ।

जिसका जैसा चरित्र होता है 
उसका वैसा ही मित्र होता है ।
शुद्धता होती है विचारों में
आदमी कब पवित्र होता है ।
फूलों में भी कीड़े पाये जाते हैं,
पत्थरों में भी हीरे पाये जाते हैं,
बुराई को छोड़कर अच्छाई देखिये तो सही,
नर में भी नारायण पाए जाते हैं ।

21 Greatness Quotes पर और पढ़ें –

Simplicity Quotes In Hindi

चरित्र छवि प्रतिष्ठा पर सुविचार, स्टेटस

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.