बस हालात बदल जाते हैं

वक़्त और हालात शायरी, अनमोल वचन, स्टेटस, मैसेज इन हिंदी
हालात सिखाते हैं,
बातें सुनना और सहना
वरना हर व्यक्ति स्वभाव से
बादशाह ही होता है ।

हालात वो ना रखें जो हौसलों को बदल दें।
बल्कि हौसला वो रखें जो हालातों को बदल दे।
वक्त और हालात के साथ
शौक तो बदल सकते हैं ;
लेकिन रिश्ते और दोस्त
बदलना मुश्किल है।
हर बार इंसान बुरा नहीं होता,
बल्कि उसका वक़्त बुरा होता है,
किसी को गलत समझने से पहले;
उसके हालात जानने की कोशिश;
जरूर करें।
हालात ने तोड़ दिया हमें
कच्चे धागे की तरह वरना
हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे ।
ऐसा नहीं है कि
सब लोग बदल जाते हैं
कुछ लोग हालात के साँचे में ढल जाते हैं।
बुरे वक्त में हिम्मत और अच्छे वक्त में
रवैया नहीं बदला करते ।
छोड़ने वाले छोड़ जाते हैं
मुक़ाम कोई भी हो
निभाने वाले निभा जाते हैं
हालात कैसे भी हों ।
मुश्किलों से कह दो
उलझा न करें हमसे
हमें हर हालात में जीने का
हुनर आता है ।
फितरत, सोच और हालात में
फर्क होता है
वरना इंसान कैसा भी हो
दिल का बुरा नहीं होता ।
लोग बुरे नहीं होते,
बस हालात बदल जाते हैं ।
कुछ दृष्टिकोण, कुछ ख्याल बदल जाते हैं ।
आईना टूट जाने पर चेहरा नहीं बदलता,
अक्स बदल जाते हैं ।
जब ख्यालात मिल नहीं पाते,
लोग बुरे नहीं होते बस हालात बदल जाते हैं ।
वक़्त और हालात शायरी और पढ़ें –