
Diwali SMSSMS 4 U
मैं नन्हा सा दिया हूँ
Dewali wishes in Hindi language
मैं नन्हा सा दिया हूँ
जलता रहूँगा द्वार पर
तुम अन्धकार को दो चुनौती
मेरे ऐतबार पर ।
अपने दिए की बाती से होती है रौशनी
चौदहवीं के चाँद से उजाला नहीं होता ।
हर दिया आपकी दहलीज पर जले
हर फूलआपके आँगन में खिले
आपका सफर हो इतना हसीं कि
हर खुशी आपके साथ चले ।
हजारों दीयों को एक ही दिए से,
उसका प्रकाश कम किए बिना
जलाया जा सकता है,
इसी तरह खुशी बांटने से खुशी
कभी कम नहीं होती।
जरा तमीज़ से बटोरना, बुझे दियों को दोस्तो,
इन्होंने कल अमावस की अन्धेरी रात मे हमें रौशनी दी थी
किसी और को जलाकर खुश होना अलग बात है,
इन्होने तो खुद को जलाकर हमे खुशी दी थी।
Dewali wishes in Hindi और SMS देखिए –