अवसर और सूर्योदय में
एक ही समानता है,
देर करने वाले,
इन्हें हमेशा खो देते हैं।
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो ।
फ़लक पर भोर की
दुल्हन सज के आई है
ये दिन उगा है
या सूरज के घर सगाई है ।
सुप्रभात !
अच्छा लगता है मुझे
उन लोगों को
सुबह का अभिवादन करना
जो मेरे समक्ष न होते हुए भी
मेरे ह्रदय के बहुत पास होने का
एहसास दिलाते हैं ।
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो ।
सुप्रभात कोई साधारण शब्द नहीं बहुत ही अर्थपूर्ण है
सु-सुबह से शाम तक आप
प्र-प्रसन्नता पूर्ण
भा-भाग्यशाली
त-तनाव रहित
म-मंगलमय रहे ।
सुप्रभात !
बीते कल के लिए
ईश्वर का शुक्रिया
आने वाले कल के लिए
ईश्वर पर विश्वास
आज का दिन सबके लिए
सुंदर हो
हे ईश्वर तुमसे
बस यही अरदास ।
सुप्रभात !
तमन्ना करते हो जिन खुशियों का
दुआ है वह खुशियाँ आपके कदमों में हों
ईश्वर आपको वह सब हकीकत में दे
जो कुछ आपके सपनों में हो ।
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो ।
दुआओं का कोई रंग नहीं होता
लेकिन जब ये रंग लाती हैं
तो ज़िंदगी रंगों से भर जाती है ।
Good Morning!
हो सके तो अपनों को याद कर लिया करो
क्या पता आपका एक लम्हा
किसी को पूरी दिन की खुशी दे जाए ।
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो ।

रहे सलामत ज़िंदगी उनकी
जो मेरी खुशी की फरियाद करते हैं
ए खुदा उनकी ज़िंदगी खुशी से भर दे
जो मुझे याद करने में
अपना एक पल बर्बाद करते हैं ।
सुप्रभात !
यादों का यह कारवाँ
हमेशा रहेगा
दूर रहते हुये प्यार
वही रहेगा
माफ करना मिल नहीं सके आपसे
पर यकीन रखना
आँखों में इंतज़ार वही रहेगा ।
सुप्रभात !
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो;
हर दिन का एक-एक पल आपके लिए ख़ास हो;
दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए;
सारी खुशियों का खज़ाना आपके पास हो।
सुप्रभात !
हर पल में प्यार है, हर लम्हे में ख़ुशी है;
खो दो यादें हैं, जी लो तो ज़िंदगी है।
सुप्रभात !
सूरज आता है
नयी उम्मीदों की किरणें लेकर;
हर नया दिन आता है
नयी कामयाबियाँ लेकर;
आपका हर दिन आये
आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर।
शुभ प्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो ।
सुप्रभात Good Morning Hindi SMS और देखिए