प्रेरणादायक विचार

वक़्त सबको मिलता है

0
(0)

वक्त पर सुविचार शायरी अनमोल वचन स्टेटस

वक्त सबको मिलता है;
ज़िंदगी बदलने के लिए;
पर ज़िंदगी दोबारा नहीं मिलती;
वक्त बदलने के लिए ।

Waqt Se Ladkar Jo Naseeb Badal De - वक्त पर सुविचार शायरी

वक्त से लड़कर जो
अपनी तकदीर बदल दे.
इंसान वही
जो
हाथों की लकीर बदल दे. –
कल क्या होगा कभी ना सोचो.
क्या पता कल वक्त
खुद अपनी तस्वीर बदल दे ।

Waqt accha ho to aapki galti bhi mazak lagti hai

वक़्त अच्छा हो तो
आपकी गलती भी मजाक लगती है
और वक़्त बुरा हो तो
मजाक भी गलती बन जाती है।

हर बार इंसान बुरा नहीं होता,
बल्कि उसका वक़्त बुरा होता है,
किसी को गलत समझने से पहले;
उसके हालात जानने की कोशिश;
जरूर करें।

कपड़े और चेहरे
अक्सर झूठ बोला करते हैं
इंसान की असलियत तो
वक्त बताता है।

na karo jurrat kisi ke waqt par hasne ki

न करो जुर्रत
किसी के वक़्त पर हँसने की
ये वक्त है जनाब
चेहरे याद रखता है।

वक्त वक्त की बात है

बुरा वक़्त
सबसे बड़ा जादूगर है ,
एक ही पल में
सारे चाहने वालों के चेहरे से
पर्दा हटा देता है।

हर तरह का वक्त आता है
जिन्दगी में
वक्त के बदलने में वक्त नहीं लगता।

waqt mausam aur logo ki ek hi fitrat hoti hai - वक्त पर सुविचार शायरी

वक्त, मौसम और लोगों की
एक ही फितरत होती है,
कब, कौन और कहाँ
बदल जाए
कुछ कह नहीं सकते ।

वक्त बदल जाता है,
इंसान बदल जाते हैं,
वक़्त-वक़्त पे रिश्तों के
अंदाज़ बदल जाते हैं,
कभी कह दिया अपना तो
कभी कर दिया पराया,
दिन और रात की तरह ज़िन्दगी
के एहसास बदल जाते हैं ।

वक़्त जब आँखें फेर
लेता है
तो शेर को भी कुत्ता घेर
लेता हैं ।

waqt aur daulat ka sabse bada antar

वक़्त और दौलत का सबसे बड़ा अंतर
आप हर वक़्त पता कर सकते हैं कि
आपके पास कितनी दौलत है,
पर कितनी ही दौलत खर्च करके
यह नहीं जान सकते कि
आपके पास वक़्त कितना है ?

वक्त को जिसने नहीं समझा
उसे मिटना पड़ा है.
बच गया तलवार से तो
फूल से कटना पड़ा है
क्यों न कितनी ही बड़ी हो
क्यों न कितनी ही कठिन हो
हर नदी की राह से
चट्टान को हटना पड़ा है.

वक्त पर सुविचार शायरी अनमोल वचन स्टेटस और पढ़ें –

ज़िन्दगी में वक़्त से ज्यादा

समय बहरा है

वक्त दोस्त और रिश्ते

वक़्त फिसलता है

वक़्त बदलते देर नहीं लगती

वक्त बदलता है शायरी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.