चाहने से प्यार नहीं मिलता;
हवा से फूल नहीं खिलता;
प्यार नाम होता है विश्वास का;
बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता ।
सिर्फ किसी को पा लेना
प्यार नहीं कहलाता
प्यार तो किसी के दिल में
जगह बनाने को कहते हैं।
प्यार करके कोई जताए
ये जरूरी तो नही,
याद करके कोई बताये ये जरूरी तो नही,
रोने वाला तो दिल में ही रो लेता है,
आँख में आंसू आये ये जरूरी तो नही।
पसंद करके प्यार नहीं किया जाता
प्यार करके पसंद किया जाता है।
Chahne Se Pyar Nahi Milta
Hawa Se Phool Nahi Khilta;
Pyar Nam Hota Hai Vishwas Ka;
Bina Vishwas Sachcha Pyar Nahin Milta.