अध्यात्म

हनुमान जी का विवाह रहस्य

0
(0)

संकट मोचन हनुमान जी के ब्रह्मचारी रूप से तो सभी परिचित हैं ।
उन्हें बाल ब्रम्हचारी भी कहा जाता है ।
लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि हनुमान जी का विवाह भी हुआ था ??
और उनका उनकी पत्नी के साथ एक मंदिर भी है ?? जिसके दर्शन के लिए दूर दूर से लोग आते हैं ।

आन्ध्र प्रदेश के खम्मम जिले में बना हनुमान जी का यह मंदिर काफी मायनों में ख़ास है ।
ख़ास इसलिए कि यहाँ हनुमान जी अपने ब्रम्हचारी रूप में नहीं बल्कि
गृहस्थ रूप में अपनी पत्नी सुवर्चला के साथ विराजमान है ।
हनुमान जी के सभी भक्त यही मानते आये हैं कि वे बाल ब्रह्मचारी थे और
वाल्मीकि, कम्भ, सहित किसी भी रामायण और रामचरित मानस में बालाजी के इसी रूप का
वर्णन मिलता है । लेकिन पराशर संहिता में हनुमान जी के विवाह का उल्लेख है ।

इसका सबूत है आंध्र प्रदेश के खम्मम ज़िले में बना एक खास मंदिर
जो प्रमाण है हनुमान जी की शादी का। ये मंदिर याद दिलाता है रामदूत के उस चरित्र का
जब उन्हें विवाह के बंधन में बंधना पड़ा था।
लेकिन इसका ये अर्थ नहीं कि भगवान हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी नहीं थे।
पवनपुत्र का विवाह भी हुआ था और वो बाल ब्रह्मचारी भी थे।

Hanuman ji ke vivah ka rahasy

हनुमान जी और सुवर्चला का विवाह

कुछ विशेष परिस्थितियों के कारण ही बजरंगबली को
सुवर्चला के साथ विवाहबंधन मे बंधना पड़ा। हनुमान जी ने भगवान सूर्य को अपना गुरु बनाया था।
हनुमान, सूर्य से अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे थे…
सूर्य कहीं रुक नहीं सकते थे इसलिए हनुमान जी को सारा दिन
भगवान सूर्य के रथ के साथ साथ उड़ना पड़ता और
भगवान सूर्य उन्हें तरह-तरह की विद्याओं का ज्ञान देते। लेकिन
हनुमान जी को ज्ञान देते समय सूर्य के सामने एक दिन धर्मसंकट खड़ा हो गया।

कुल ९ तरह की विद्या में से हनुमान जी को उनके गुरु ने पांच तरह की विद्या तो सिखा दी
लेकिन बची चार तरह की विद्या और ज्ञान ऐसे थे जो केवल
किसी विवाहित को ही सिखाए जा सकते थे ।
हनुमान जी पूरी शिक्षा लेने का प्रण कर चुके थे और इससे कम पर वो
मानने को राजी नहीं थे। इधर भगवान सूर्य के सामने संकट था कि वो
धर्म के अनुशासन के कारण किसी अविवाहित को कुछ विशेष विद्याएं नहीं सिखला सकते थे।
इस स्थिति में सूर्य देव ने हनुमान जी के सामने शर्त रख दी कि
अब आगे कि शिक्षा तभी प्राप्त कर सकते हो जब तुम विवाह कर लो।
आजीवन ब्रह्मचारी रहने का प्रण ले चुके हनुमान जी के लिए दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गई।

Hanuman-Mandir3

पति-पत्नी के बीच तनाव, अनबन को खत्म करने यहाँ करें दर्शन –

शिष्य को दुविधा में देखकर सूर्य देव ने हनुमान जी से कहा कि
तुम मेरी पुत्री सुवर्चला से विवाह कर लो। अपने प्रण को पूरा करने के लिए
हनुमान जी भी विवाह सूत्र में बंधकर शिक्षा ग्रहण करने को तैयार हो गए ।
सुवर्चला तपस्विनी थी। सूर्य देव ने अपनी परम तपस्वी और तेजस्वी पुत्री सुवर्चला को
हनुमान जी के साथ शादी के लिए तैयार कर लिया।
हनुमान जी से विवाह के बाद सुवर्चला वापस तपस्या में लीन हो गई।
इस तरह हनुमान जी ने विवाह की शर्त पूरी कर ली और
ब्रह्मचारी रहने का व्रत भी कायम रहा।

हनुमान जी के विवाह का उल्लेख पराशर संहिता में भी किया गया है।
इसके बाद हनुमान जी ने अपनी शिक्षा पूर्ण की और सुवर्चला सदा के लिए अपनी तपस्या में रत हो गई।
इस तरह हनुमान जी भले ही शादी के बंधन में बंध गए हो लेकिन वे
आज भी एक ब्रह्मचारी ही हैं ।
पराशर संहिता में लिखा गया है कि खुद सूर्यदेव ने इस शादी पर यह कहा कि –
यह शादी ब्रह्मांड के कल्याण के लिए ही हुई है और इससे हनुमान जी का
ब्रह्मचर्य भी प्रभावित नहीं हुआ ।
कहा जाता है कि आंध्रप्रदेश के खम्मम जिले  में स्थित मंदिर में हनुमान जी के
उनकी पत्नी के साथ दर्शन करने के बाद घर मे चल रहे
पति पत्नी के बीच के सारे तनाव खत्म हो जाते हैं ।  ।।जय श्री राम।।

हनुमान जी का विवाह

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.