अनमोल वचन

रिश्ते उलझ जाते हैं

0
(0)

रिश्ते शायरी स्टेटस, रिश्ते संदेश, Rishte Quotes in Hindi, Rishta Shayari

नाराज़गी को कुछ देर चुप रह कर
मिटा लिया करो,
ग़लतियों पर बात करने से
रिश्ते उलझ जाते हैं ।

rishte-quotes-Hindi-chhoti-chhoti-baatein-dil-mein-rakhne-se - रिश्ते शायरी

छोटी छोटी बातें दिल में रखने से
बड़े-बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं ।

कैसे खिलेंगे रिश्तों के फूल,
अगर ढूंढते रहेंगे एक-दूसरे की भूल ।

रिश्ते शायरी स्टेटस – रिश्ते (rishte) टूटने की वजह –

rishte-quotes-Hindi-Kuch Keh Gaye Kuch Sah Gaye Kuch Kehte Kehte Reh Gaye

कुछ कह गए, कुछ सह गए, कुछ कहते-कहते रह गए।
मैं सही तुम गलत के खेल में, न जाने कितने रिश्ते ढह गए ।

कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते, टूट जाया करते हैं ।
जब दिल भर जाता है, तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं ।

rishte-quotes-Hindi rishton-ko-sharton-se-aur-jazbat-ko-sharton-se - रिश्ते शायरी स्टेटस

रिश्तों को शर्तों से और शर्तों को जज्बातों से बाँधना,
यही एक वो भूल है, जो रिश्तों को पनपने नहीं देती ।

जब शिकायत अपनों से हो तो खामोशी ही भली
अब हर बात पे जंग हो यह ज़रूरी तो नहीं ।

rishte quotes Hindi rishte isliye bhi nahi sulajh paate hain

रिश्ते इसलिए भी नहीं सुलझ पाते क्योंकि
लोग दूसरों की बातों में आकर अपनों से उलझ जाते हैं ।

जब भी हो थोड़ी फुरसत हो मन की बात कह दीजिये,
बहुत ख़ामोश रिश्ते ज़्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते।

rishte quotes Hindi jo jaisa hai vaisa hi apna lo rishte nibhana

जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो
रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे ।

रिश्ते पैसों के मोहताज़ नहीं होते क्योकि
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर जीवन अमीर जरूर बना देते है ।

केवल जिद की गांठ खुल जाए
उलझे हुए सब रिश्ते सुलझ जाएँ ।

rishte shayari Hindi - रिश्ते शायरी स्टेटस

छोटी बातों पर रिश्ते तोड़ा न करो
कश्ती किसी की भँवर में छोड़ा न करो
बात अगर बिगड़ी है तो सँवर भी जाएगी
किसी अपने से बेबात मुँह मोड़ा न करो ।

रिश्तों की माला जब टूटती है तो
दोबारा जोड़ने से छोटी हो ही जाती है,
क्योंकि
कुछ जज्बात के मोती बिखर ही जाते हैं ।

प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं
रुठो उनकी बातों से मगर उनसे नहीं
भूलो उनकी गलतियों को पर उन्हें नहीं
क्योंकि रिश्तों से बढ़कर कुछ भी नहीं ।

रिश्ते शायरी स्टेटस और पढ़ें –

रिश्ता दोस्ती और प्रेम

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.