
रिश्ते उलझ जाते हैं
रिश्ते शायरी स्टेटस, रिश्ते संदेश, अनमोल वचन, मेसेज, Rishte Quotes Shayari msg in Hindi
रिश्ते कभी
जिंदगी के साथ साथ नहीं चलते,
रिश्ते एक बार बनते हैं,
फिर जिंदगी रिश्तों के साथ साथ चलती है।
नाराज़गी को कुछ देर चुप रह कर
मिटा लिया करो,
ग़लतियों पर बात करने से
रिश्ते उलझ जाते हैं ।

छोटी छोटी बातें दिल में रखने से
बड़े-बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं ।
रिश्ते शायरी स्टेटस – रिश्ते (rishte) टूटने की वजह –
कुछ कह गए, कुछ सह गए,
कुछ कहते-कहते रह गए।
मैं सही तुम गलत के खेल में,
न जाने कितने रिश्ते ढह गए ।
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते,
टूट जाया करते हैं ।
जब दिल भर जाता है,
तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं ।

करीब इतना रहो कि
रिश्तो में प्यार रहे
दूर भी इतना ही रहो कि
आने का इंतज़ार रहे
रखो उम्मीद रिश्तो के दरमियान इतनी कि
टूट जाए उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें !
रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो
उन्हे तोड़ना मत क्योंकि
पानी चाहे कितना भी गंदा हो
अगर प्यास नही बुझा सकता
वो आग तो बुझा सकता है ।

अगर रिश्ते में पूरी तरह से विश्वास,
ईमानदारी और समझदारी है
तो इन्हें निभाने के लिए वचन, कसम, नियम
और शर्तों की कोई जरुरत नहीं होती है ।
बुद्धिमान व्यक्ति कई बार जवाब होते हुए भी
पलट कर नहीं बोलते क्योंकि
कई बार रिश्तों को जिंदा रखने के लिए
खामोश रह कर हारना जरूरी होता है ।
बिना दर्द के आँसू बहाए नहीं जाते
बिना प्यार के रिश्ते निभाए नहीं जाते
ज़िन्दगी में एक बात याद रखना
किसी को रुला के अपने सपने सजाये नहीं जाते ।
रिश्ते शायरी स्टेटस – वो रिश्ता क्या

वो रिश्ता क्या जिसको निभाना पड़े;
वो प्यार क्या जिसको जताना पड़े;
प्यार तो एक खामोश अहसास है;
वो अहसास क्या जिसको लफ़्ज़ों में बताना पड़े ।
जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो
रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे ।
पहले लोग भावुक हुआ करते थे
रिश्ते निभाते थे
फिर प्रैक्टिकल हुए
रिश्तों से फायदा उठाते थे
और अब प्रोफेशनल हैं
फायदा उठाया जा सके ऐसे रिश्ते ही बनाते हैं ।
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है जिसे दिल से निभाया जाता है
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता,
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है ।
उंगलियाँ ही निभा रही हैं रिश्ते आजकल,
जुबाँ से निभाने का वक़्त कहाँ है,
सब टच में बिजी हैं पर टच में कोई नहीं है ।
प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं
रुठो उनकी बातों से मगर उनसे नहीं
भूलो उनकी गलतियों को पर उन्हें नहीं
क्योंकि रिश्तों से बढ़कर कुछ भी नहीं ।
रिश्ते शायरी स्टेटस और पढ़ें –