अनमोल वचन

मोटिवेशनल हिम्मत शायरी

0
(0)

हिम्मत शायरी, मुश्किल और परेशानी पर प्रेरणादायक शायरी

बस यही सोच कर मुश्किलों से लड़ता आया हूँ
धूप कितनी भी तेज हो समंदर सूखा नहीं करते ।

हिम्मत शायरी

मुश्किलों से कह दो, उलझा न करें हमसे
हमें हर हालात में, जीने का हुनर आता है ।

उस शख्स को कोई नहीं हरा सकता
जिसे चलना ठोकरों ने सिखाया ।

himmat motivational shayari in Hindi

चाहे लंबा हो सफर, चाहे अजीब हो डगर
मुश्किलों से डरना क्या, जब मुकाम पाना हो अगर ।

कुदरत ने हम सबको हीरा बनाया है
शर्तं ये है कि, जो घिसेगा वही चमकेगा ।

himmat motivational shayari in Hindi khwab tute hai magar hosle zinda hai

ख्वाब टूटे हैं, मगर हौसले जिंदा हैं
हम वो हैं, जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं ।

मेरी हिम्मत से टकराने की कोशिश न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ ।

Himmat Shayari in Hindi

मुश्किलों से डरना नहीं, तकलीफों से घबराना नहीं
इंसान हो तुम तो क्या हुआ हिम्मत कभी हारना नहीं
रास्ते भी खुल जायेंगे, मंजिल भी मिल जायेगी
बस अपने कदम कभी डगमगाना नहीं ।

himmat motivational shayari in Hindi pareshaniyo se bhagna aasan hota hai

परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहान होता है ।

आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की,
मुझे भी जिद है, वही आशियां बसाने की
हिम्मत और हौंसले बुलंद है, खड़ा हूँ अभी गिरा नही हूँ,
अभी जंग बाकी है, और मै हारा भी नही हूँ।

सफर में मुश्किलें आएँ तो हिम्मत और बढ़ती है।
कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है।
अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते हैं दाम अक्सर।
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है।

मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में, तू जरा हिम्मत तो कर।
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में, तू ज़रा कोशिश तो कर॥
आंधियाँ सदा चलती नहीं, मुश्किलें सदा रहती नहीं।
मिलेगी तुझे मंजिल तेरी, बस तू ज़रा कोशिश तो कर॥

मुश्किल राहें भी आसान हो जाती हैं
हर राह पर पहचान हो जाती है
जो लोग मुस्कुरा के करते हैं सामना
किस्मत भी उनकी गुलाम हो जाती है ।

हिम्मत शायरी पर और पढ़ें –

हर कामयाबी पर तुम्हारा नाम होगा

निराशा से आशा की ओर

यूँ जमीन पर बैठकर

एक कोशिश और कर

ज़िन्दगी बदलने के लिए

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं

हौसले बुलंद कर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.