प्रेरणादायक विचार

दर्द में भी जो हँसना चाहो

5
(1)

दर्द शायरी इन हिंदी, दर्द स्टेटस, दर्द पर सुविचार, पेनफुल शायरी

दर्द में भी जो हँसना चाहो, तो हँस पाओगे;
टूटे फूलों को भी पानी में डालो, तो उनमें भी महक पाओगे;
ज़िंदगी किसी ठहराव में, कहीं रुकती नहीं;
हिम्मत जो करोगे तो मंज़िल खुद-ब-खुद पा जाओगे।

दर्द शायरी इन हिंदी

दर्द शिकायत की नहीं सहने की चीज है
सहेज कर रखो इसे खुशियों का बीज है ।

साझेदारी करो तो किसी के दर्द की करो
क्योंकि खुशियों के तो दावेदार बहुत हैं ।

फूलों की तरह महकते रहो, सितारों की तरह चमकते रहो
किस्मत से मिली है ज़िन्दगी, खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाओ।

दर्द शायरी इन हिंदी

दर्द कितने भी हों दिल में मुस्कुराते रहिये ।
अगर जो गिरा एक आँसू तो तमाशा हो जायेगा ।
पोंछने वाले कम मिलेंगे वजह पूछने वालों का अंबार लग जायेगा ।

दर्द पर सुविचार, दर्द शायरी इन हिंदी

कोई नहीं देखता आपके आँसू, किसी को नहीं दिखती आपकी उदासी,
कोई नहीं समझता आपकी पीड़ा, पर है न अजीब बात कि सबको दिखती हैं आपकी गलतियाँ ।

दर्द, गम, डर जो भी हैं, बस तेरे अंदर हैं
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख, तू भी एक सिकंदर है ।

वेद’ पढ़ना आसान हो सकता है, लेकिन
किसी की ‘वेदना ‘को पढ़ना बहुत कठिन है ।

दर्द शायरी इन हिंदी

अपने दर्द सबको न बताएँ साहब,
मरहम एक आध घर में होता है, नमक घर-घर में होता है ।

दर्द शायरी इन हिंदी

बिना दर्द के आँसू बहाए नहीं जाते
बिना प्यार के रिश्ते निभाए नहीं जाते
ज़िन्दगी में एक बात याद रखना
किसी को रुला के अपने सपने सजाये नहीं जाते ।

एक बात सिखाई है, तजुर्बे ने हमें
एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवा है ।

खामोशियाँ, कभी बेवजह नहीं होती हैं
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं ।

दर्द शायरी इन हिंदी

दर्द सबके एक हैं मगर
हौसले सबके अलग अलग
कोई बिखर के मुस्कुराया तो
कोई मुस्कुरा के बिखर गया ।

दर्द तो अकेले ही सहते हैं सभी 
भीड़ तो बस फर्ज अदा करती है ।

ना आँसुओं से छलकते हैं, ना कागज पर उतरते हैं
दर्द कुछ होते हैं ऐसे, जो बस भीतर ही भीतर पलते हैं ।

दर्द शायरी इन हिंदी में और पढ़ें –

ज़िन्दगी जख्मों से भरी है

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.