अनमोल वचन

खुशी एक ऐसा एहसास है

0
(0)

Happiness SMS suvichar quotes in Hindi, खुशी शायरी हिंदी में, खुशी पर सुविचार, स्टेटस

खुशी एक ऐसा एहसास है
जिसकी हर किसी को तलाश है,
गम एक ऐसा अनुभव है;
जो सबके पास है,
मगर ज़िन्दगी तो वही जीता है;
जिसको खुद पर विश्वास है ।

खुशी पर सुविचार, स्टेटस

खुशी स्टेटस-खुशी के लिए काम करोगे

खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे,
तो खुशी और सफलता दोनों ही मिलेगी ।

ख़ुशी या परेशानी हालात से कम
ख़यालात से अधिक होती है ।

खुशी एक खुशबू की तरह होती है,
जब तक हम स्वयं नहीं महकेंगे
दूसरों को कैसे महकाऐंगे ।

खुशी स्टेटस - खुशी के अपने-अपने मायने

खुशी के अपने-अपने मायने हैं जनाब;
एक बच्चा गुब्बारा ख़रीद कर खुश था;
तो दूसरा उसे बेच कर ।

जीवन में
यदि खुशियाँ चाहिए हैं
तो संपत्ति और साधन नही,
बल्कि, संतुष्टि और संतोष
की तलाश कीजिए ।

मुठ्ठियों में क़ैद हैं जो खुशियाँ
उन्हें बाँट दो साहब
ये हथेलियाँ तो एक दिन
वैसे भी खुल जानी हैं ।

खुशियों का कोई रास्ता नहीं;
खुश रहना ही एक रास्ता है ।

खुशी के पीछे मत भागो, महसूस करो,
हँसते रहो हँसाते रहो सदा खुश रहो ।

यदि;
आप दूसरों में खुशियाँ तलाशते हैं तो;
आप अकेले हो सकते हैं ।
पर;
इन्हें खुद में तलाशेंगे तो;
अकेले रहने पर भी आप खुश रह सकते हैं ।

छोटी छोटी खुशियाँ ही तो हैं
जो जीने का सहारा बनती है।
ख्वाहिशों का क्या
वो तो पल-पल बदलती हैं ।

खुशी का पहला उपाय,
पुरानी बातों को न सोचा जाए ।

खुशी से सब्र मिलता है और
सब्र से खुशी मिलती है
परन्तु फर्क बहुत बड़ा है।
“खुशी” थोड़े समय के लिए सब्र देती है,
और “सब्र” हमेशा के लिए खुशी देता है ।

खुशी शायरी –

खुशियाँ मिलती नहीं माँगने से;
मंज़िल मिलती नहीं राह पर रुक जाने से;
भरोसा रखना खुद पर और अपने रब पर;
सब कुछ देता है वो सही वक़्त आने पर ।

खुशियाँ उतनी ही अच्छी;
जितनी मुट्ठियों में समा जाएँ;
छलकती, बिखरती खुशियों को;
अक्सर नजर लग जाया करती है ।

उदास लम्हों की न कोई याद करना
तूफान में भी वजूद अपना संभाल कर रखना
किसी की ज़िंदगी की खुशी हो तुम
यही सोच कर अपना ख्याल रखना ।

जीवन में सबसे बड़ी
खुशी उस काम को करने में है
जिसे लोग कहते हैं कि
तुम नहीं कर सकते हो ।

khushi dene wale apne

खुशी देने वाले अपने तो होते ही हैं
पर
गम देने भी अजनबी नहीं होते हैं.

खुशी उनको नहीं मिलती जो अपनी
शर्तों पर ज़िन्दगी जिया करते हैं ।
खुशी उनको मिलती है,
जो दूसरों की खुशी के लिए
अपनी शर्त बदल लिया करते हैं ।

Happiness SMS suvichar quotes और पढ़ें- मुसीबत और ख़ुशी

खुश रहने का एक सीधा सा मंत्र
कौन क्या कर रहा है ?
कैसे कर रहा है ?
क्यों कर रहा है ?
इससे आप जितना दूर रहेंगे
अपने मन की शांति के उतना नजदीक रहेंगे ।

खुशी उड़ती हुई तितली के जैसी है,
जिसे पकड़ने के लिए आप
जितना दौड़ेंगे ये उतना ही
आपसे दूर चली जायेगी ।
यदि आप शान्त मुद्रा में एक जगह
स्थिर हो जायेंगे तो ये खुद
आपके कंधे के पास बैठ जायेगी ।

जीवन में खुशी का अर्थ लड़ाइयाँ लड़ना नहीं, बल्कि उन से बचना है ।
कुशलता पूर्वक पीछे हटना भी अपने आप में एक जीत है ।
क्योंकि
अभिमान की ताकत फरिश्तो को भी शैतान बना देती है और
नम्रता साधारण व्यक्ति को भी फ़रिश्ता बना देती है ।

इंसान सोचता है, खुशियाँ आयें तो मैं मुस्कुराऊँ
और खुशियाँ सोचती हैं कि ये मुसकुराए तो मैं आऊँ
अच्छा होगा कि आप ही ज़िद छोड़ दें और
खुशियों को आने का मौका दें
सदा मुस्कुराते रहिये ।

मत छोड़ना किसी को
ख़ुशी देने का मौका।
बड़े ख़ुशनसीब होते हैं वो,
जो दे पाते हैं मुस्कान किसी चेहरे पर।

जिंदगी को खुश रहकर जियो,
क्‍योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नहीं ढलता
आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है ।

खुशी देखने का हुनर

जिसने दूसरों की खुशी में,
खुद की खुशी देखने का हुनर सीखा है,
वह इंसान कभी भी दुखी नहीं हो सकता है ।

यदि आपकी ख़ुशी
इस बात पर निर्भर करती है कि
कोई और क्या करता है !
तो मेरा मानना है कि
आपको ज़रूर कोई समस्या है ।

खुश रहने के बस तीन ही रास्ते हैं !
शुकराना, मुस्कुराना और किसी का दिल न दुखाना ।

एक बुद्धिमान व्यक्ति हमेशा खुशियों को पालना सीखता है ।
जबकि एक मूर्ख व्यक्ति खुद को हमेशा खुशियों से दूर पाता है ।

उदासियों की वजह तो बहुत है इस दुनिया में ।
पर बेवजह मुस्कुराने की बात ही कुछ और है ।

आपका हमेशा खुश रहना ही,
आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सज़ा है ।

हमेशा इतना खुश रहो कि लोग परेशान हो जाएँ
और सोचें कि इसे किस बात की ख़ुशी है ।

जब आप एक ही जोक पर दुबारा नही हँसते तो
एक ही दुःख पर दुबारा परेशान नही होना चाहिए ।

Happiness SMS suvichar quotes – ख़ुशी आपको तब मिलती है

ख़ुशी आपको तब ही मिलती है जब आप
जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं उसमे समानता हो ।

जीवन में आप कितने खुश है ये महत्वपूर्ण नही है,
बल्कि आपकी वजह से कितने लोग खुश हैं ये महत्वपूर्ण है ।

पैसा आपके लिए खुशियाँ नही खरीद सकता,
लेकिन वो दुःख को कुछ सुखद रूप में अनुभव करा सकता है ।

खुश रहने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है !
कि आप अपने जीवन का आनंद लें
यह सबसे ज़्यादा मायने रखता है ।

ख़ुशी किसी भी बाहरी स्थितियों पर निर्भर नही करती,
यह हमारे मानसिक दृष्टिकोण पर निर्भर करती है ।

जो चाहा वो मिल जाना सफलता है ।
जो मिला उसको चाहना प्रसन्नता है ।

ज़िन्दगी में अगर ख़ुशी चाहिए तो
पैसो को जेब में रखना दिमाग में नही ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More

3 Comments

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.