आज का विचार

बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है

0
(0)

मुस्कुराहट शायरी, स्टेटस, सुविचार, अनमोल वचन

बिंदास मुस्कुराओ

बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है ।

मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली

मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है
जितना वो बताती है
उससे कहीं ज्यादा छुपाती है
आँसू की आहट कमाल की सहेली है
जितना बाहर से दिखती है
उससे ज्यादा कहीं अंदर से बरसती है ।

मुस्कुराहट का सही अर्थ

muskurahat shayari

एक मुस्कुराहट का सही अर्थ
बस’ एक बच्चा ‘बता सकता है ।
बड़े लोगों की मुस्कराहट में
काफ़ी अर्थ हुआ करते हैं।

किसी को भी ख़ुश करने का मौक़ा मिले तो
छोड़ना मत
वो फ़रिश्ते ही होते हैं,
जो किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट दे पाते हैं।

छोटी सी ज़िन्दगी है हँस के जियो

छोटी सी ज़िन्दगी है हँस के जियो
भुला के गम सारे दिल से जियो
उदासी में क्या रखा है
मुस्कुरा के जियो
अपने लिए न सही
अपनों के लिए जियो।

अनुकूलता में
हर कोई मुस्कुरा लेता है,
पर जो प्रतिकूलता में भी
जो मुस्कुराना सीख जाता है
वह धरती का
सबसे सुखी इंसान बन जाता है।

मुस्कुराहट शायरी (Muskurahat Shayari) – स्माइल शायरी इन हिंदी

मुस्कुरा कर देखो तो सारा जहां रंगीन है
वर्ना भीगी पलकों से तो आईना भी धुँधला नजर आता है।

मुस्कुराना ही खुशी नही होती,
उमर बिताना ही ज़िंदगी नही होती,
खुद से भी ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का.
क्योंकि दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती ।

मुस्कुराने के मकसद न ढूंढो,
वर्ना ज़िन्दगी यूँ ही गुज़र जाएगी.
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो,
तुम्हारे संग ज़िन्दगी भी मुस्कुराएगी ।

सौ गुना बढ़ जाती है खूबसूरती, महज़ मुस्कुराने से,
फिर भी बाज नही आते लोग, मुँह फुलाने से ।

बाँटो मुस्कुराहट इतनी

मुस्कुराहट शायरी

बाँटो मुस्कुराहट इतनी कि
किसी आँख में पानी न हो
जियो ज़िन्दगी जिंदादिली से कि
जीना कभी बेमानी न हो.

हर पल मुस्कुराओ, बड़ी खास है जिंदगी
क्या सुख क्या दुःख, बड़ी आस है जिंदगी
न शिकायत करो, न कभी उदास हो
जिंदा दिल से जीने का अहसास है जिंदगी ।

फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी है

 muskurahat shayari in Hindi

फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी है
मुस्कुराकर गम भूलाना ज़िन्दगी है
जीत कर खुश हुए तो क्या हुआ
हार कर भी मुस्कुराना ज़िन्दगी है।

सुविचार मुस्कुराहट स्टेटस

दो ही चीजें ऐसी हैं, जिन्हें देने में किसी का कुछ नहीं जाता
एक मुस्कुराहट और दूसरी दुआ
हमेशा बाँटते रहिए ! हमेशा बढ़ती रहेंगी ।

ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है ,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये ।

अगर आप उस वक़्त
मुस्कराते सकते हो
जब आप पूरी तरह टूट चुके हो तो
यकीन कर लो कि दुनिया में
आपको कभी कोई तोड़ नही सकता ।

मुस्कुराहट शायरी

खिलखिलाहट ही खुशी जाहिर करे,
ये जरूरी तो नही,
मुकम्मल मुस्कुराहट भी;
हर खुशी बयान करती है ।

मुश्किल में आना,
Part of life है;
और उससे हँसकर बाहर आना;
Art of life है ।

मुस्कुराना
हर किसी के बस का नहीं है,
मुस्करा वो ही सकता
जो दिल का अमीर हो ।
मस्त रहो मुस्कुराते रहो;
सबके दिलों में जगह बनाते रहो।

मुस्कुराहट शायरी

मस्त रहो मुस्कुराते रहो

मुस्कुराना हर किसी के बस का नहीं है,
मुस्कुरा वो ही सकता जो दिल का अमीर हो ।
मस्त रहो मुस्कुराते रहो;
सबके दिलों में जगह बनाते रहो।

मुस्कुरा दो कि ये सुबह तुम्हारी है

सो गए सब ग़मों को भुलाकर ,
शायद कल खुशियों की सुबह हो जाए
मुस्कुरा दो कि ये सुबह तुम्हारी है
कह दो दिल की बात कि
आज दुनिया तुम्हारी है
फैला दो खुशियों का आँचल ऐसे कि
लगे कि बस हर वक्त कमी तुम्हारी है।

मुस्कुराहट पर सुविचार

मुस्कराहट वो हीरा है जिसे
आप बिना खरीदे पहन सकते हो और
जब तक यह हीरा आपके पास है…
आपको सुंदर दिखने के लिये किसी और
चीज की जरुरत नहीं है ।

ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है

ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है..
मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं ,
तन्हा रहो तो सवाल करते हैं।

मुस्कुराने के बहाने खोजो

मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो
वरना,
जिन्दगी रुलाने के
मौके तलाश लेगी।

हर कोई चाहता है
मुस्कराहटें सजाएँ,
सजाएँ बिलकुल,
बस किसी और के
चेहरे से न चुराएँ ।

अन्तर्मन में संघर्ष और फिर भी
मुस्कुराता हुआ चेहरा ,
यही जीवन का श्रेष्ठ अभिनय है ।

कभी चुपके से मुस्कुरा कर देखना, 
दिल पर लगे पहरे हटा कर देखना,
ये जिंदगी तेरी खिलखिला उठेगी,
खुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना ।

जिंदगी में सदा मुस्कराते रहिये 
दिल मिलें न मिलें हाथ मिलाते रहिये
कौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्र
बात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिये ।

मुस्कुराहट शायरी, स्टेटस, सुविचार, अनमोल वचन और पढ़िए –

हँसो तो मुस्कुराती है जिन्दगी

मुस्कान चेहरे का वास्तविक श्रृंगार

हक़ीक़त जिंदगी की

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.