अनमोल वचन

खामोशी का अपना अलग ही मजा है

0
(0)

खामोशी सुविचार हिंदी शायरी

खामोशी का अपना अलग ही मजा है,
पेड़ों की जड़ें, फड़फड़ाया नही करती ।

शोर की तो एक उम्र होती है
लेकिन खामोशी सदाबहार है

कौन कहता है तन्हाइयाँ अच्छी नहीं होती
ये खुद से मिलने का हसीं मौका देती हैं ।

khamoshi shayari andaz se na napiye - - खामोशी सुविचार हिंदी शायरी

अंदाज से न नापिए, किसी की हस्ती को
ठहरे हुये दरिया, अक्सर गहरे होते हैं ।

ख़ामोशी की तह में छुपा लो सारी उलझनें,
शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करते है ।

खामोशी छुपाती है, ऐब और हुनर दोनों
शख्सियत का अंदाज़ा, गुफ्तगू से होता है ।

Silence Quotes in Hindi Aapki Khamoshi Se Aapko Takleef Ka Andaza

जो आपकी ख़ामोशी से आपकी तकलीफ का अंदाज़ा न कर सके
उसके सामने तकलीफ का जुबाँ से इज़हार करना सिर्फ लफ़्ज़ों को जाया करना है।

समझने वाले तो खामोशी भी समझ लेते हैं
न समझने वाले जज्बातों का भी मज़ाक बना देते हैं ।

उसे लगता है कि मुझे उसकी चालाकियॉं समझ नहीं आती
मैं बड़ी ख़ामोशी से देखता हूँ उसे अपनी नजरों से गिरते हुए ।

हर बात ख़ामोशी से मान लेना
यह भी अंदाज़ होता है नाराजगी का ।

खामोशी सुविचार हिंदी शायरी और पढ़ें – हक़ीक़त जिंदगी की

बोलने का हक़ छीना जा सकता है,
मगर खामोशी का कभी नहीं ।

Silence Quotes in Hindi - खामोशी सुविचार हिंदी शायरी

खामोशी का मतलब लिहाज़ भी होता है,
पर कुछ लोग इसे कमजोरी समझ लेते हैं ।

चुप थे तो ज़िंदगी चल रही थी लाजवाब
खामोशियाँ बोलने लगी तो हो गया बबाल ।

उस जगह पर खामोश रहना, जहाँ दो कौड़ी के लोग
अपनी हैसियत के गुण गाते हैं ।

khamoshi shayari khamoshi par mat jao sahab

खामोशी पर मत जाओ साहब,
राख़ के नीचे अक्सर, आग दबी होती है ।

जो बातें अनकही रह जाती हैं
वही अक्सर तन्हाइयों में बातें करती हैं ।

हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी,
ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती है ।

khamoshi-shayari-Rutba-To-khamoshiyon-Ka-Hota-Hai - खामोशी सुविचार हिंदी शायरी

रुतबा तो ‘खामोशियों’ का होता है,
अल्फ़ाज’ का क्या, वो तो मुकर जाते हैं, हालात देखकर ।

दस्तक और आवाज कानों के लिए है
जो रूह को सुनाई दे, उसे खामोशी कहते हैं ।

khamoshi shayari kaun kahta hai khamoshiya khamosh hoti hain

कौन कहता है खामोशियॉं खामोश होती हैं,
खामोशियों को खामोशी से सुनो;
क्या पता खामोशी वो कह दे;
जिसकी लफ्जों में तलाश हो ।

खामोशियॉं बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं ।

khamoshi shayari khamoshi hal nahi hai maslo ka - खामोशी सुविचार हिंदी शायरी

खामोशी हल नहीं है, मसलों का
गुफ्तगू हर दरवाजे खोल देती है ।

अलग अलग रंग में दिखती, नए नए ढंग में मिलती है ।
कभी दूर,कभी पास लाती, अपनों के रूठ जाने का भी अहसास कराती है ।
कभी ख्वाबों में जीना सिखाती, कभी ग़मों को पीना बताती है ।
तन्हाइयों में आशियाना बनाती, कभी भीड़ में भी विराना जताती है ।
कभी निगाहों से बोलती, कभी अपने दिल को टटोलती है ।
हर बेपरवाही सह जाती, चुप रह कर भी बहुत कुछ कह जाती है ।

अज़ीब है खामोशियाँ कमाल है खामोशियाँ ।
है कहीं ज़वाब तो कहीं सवाल है खामोशियाँ ।

खामोशी सुविचार हिंदी शायरी और पढ़ें –

गुलज़ार की कविताएँ, शायरी, कोट्स

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.